प्रताप सिंह राजपूत ने संभाला नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पदभार

मां अष्टभुजी के किए दर्शन, नगर पंचायत के कर्मचारियों से किया परिचय, शहर का विकास तेजी से करना ही हम सभी के पहली प्राथमिकता- प्रताप सिंह राजपूत प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अड़भार
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग रायपुर द्वारा 30 सितंबर 2021 को जारी आदेश के तहत जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत सारागांव के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह राजपूत को प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अड़भार के पद पर पदस्थ किया गया है,तथा नगर पंचायत में वर्तमान में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी वनीषचंद्र दुबे का स्थानांतरण नए आदेश के तहत जगदलपुर किया गया है, एवं 1 अक्टूबर को प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में प्रताप सिंह राजपूत ने अड़भार नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया, इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग सहित नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष घनश्याम देवांगन सहित अन्य पार्षद गण एवं एल्डरमैन गण मौजूद रहे, प्रताप सिंह राजपूत ने सर्वप्रथम अड़भार की मां अष्टभुजी देवी के दर्शन कर शहर की सुख-समृद्धि की कामना की एवं मत्था टेका तथा इसके पश्चात प्रताप सिंह राजपूत ने नगर पंचायत के कार्यालय में समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा इस दौरान प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग के पति एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग से भी मुलाकात करते हुए नगर पंचायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तथा प्रताप सिंह राजपूत ने इस अवसर पर विधिवत पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि नगर पंचायत अड़भार को विकास की ओर अग्रेषित करने में नगर पंचायत के भी सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं कार्यालयीन समय पर सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे, तथा छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग की मंशानुरूप नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में हम शासन की योजनाओं का क्रियान्वन बेहतर ढंग से हो सके इस हेतु हम सभी को तत्परता के साथ कार्य करना है, एवं नगर पंचायत कार्यालय में आने वाले नागरिकों की भी सभी समस्याओं का यथाशीघ्र विधि सम्मत निराकरण हो इस दिशा में भी हमें सक्रियता दिखानी होगी, तथा प्रताप सिंह राजपूत ने कहा कि नगर पंचायत अड़भार मैं मां अष्टभुजी देवी की कृपा एवं आशीर्वाद भी सदैव शहर पर बना हुआ है, तथा हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ भी मिलकर इस नगर पंचायत को और अधिक तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर करेंगे
उल्लेखित हो कि पूर्व में नगर पंचायत अड़भार में वनीषचंद्र दुबे मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ थे,तथा उनके मार्गदर्शन में अड़भार शहर में स्वच्छता की दृष्टि से एक विशेष कार्ययोजना के तहत अभियान सभी जनप्रतिनिधियों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से चलाया गया तथा नगर पंचायत अड़भार पूरे जिले में स्वच्छता के मामले में अग्रणी स्थान पर है, तथा निदान 1100 के निराकरण में भी नगर पंचायत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के पति एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी कहा कि अड़भार शहर में छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार द्वारा विकास की दृष्टि से काफी योगदान दिया जा रहा है,एवं स्थानीय चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के भी सहयोग से नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर पहल हो रही है, तथा आने वाले समय में भी इस शहर को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा, ज्योतिष गर्ग ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के प्रशासनिक मुखिया एवं कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला भी शहर के विकास के लिए निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *