रफ्तार का कहर, UP से लेकर केरल तक हुए सड़क हादसों में 17 लोगों की हुई मौत

23 जनवरी के दिन की शुरुआत सड़क हादसों (Road Accident) की खबरों के साथ हुई। रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), केरल समेत अन्य राज्यों को मिलाकर चार हादसों की खबरें आई हैं। इन सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत (Death) हुई है।

केरल के अलाप्पुझा जिले में अंबालाप्पुझा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। अंबालाप्पुझा पुलिस ने बताया कि ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। घटना लखनऊ-कानपुर हाईवे के पास अचलगंज थाना क्षेत्र में हुई। मृतकों की पहचान छोटेलाल (32), शिवांग (30), विमलेश (60), रामप्यारी (45) और उनकी बेटी शिवानी (13) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

राजस्थान के सीकर जिले में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर में हरियाणा के रहने वाले पांच लोगों की जान चली गई। हादसा फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ। डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

गुजरात में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अहमदाबाद की रहने वाली 75 वर्षीय नयना शाह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नयना बेन शाह न्यू शारदा मंदिर रोड से गुजर रही थीं, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शाह को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हों मृत घोषित कर दिया गया। पीड़िता के पति दिलीप शाह ने अज्ञात चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *