चंद्रपुर होकर से होकर गुजरी नेशनल हाईवे की बदतर स्थिति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पांडेय ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, चंद्रपुर देश के प्रसिद्ध पर्यटन एवं धार्मिक स्थल में है शामिल

सक्ति- शक्ति जिले के चंद्रपुर शहर से होकर जाने वाली NH 216 की स्थिति अत्यंत बदत्तर है,वर्षो से ठेकेदार द्वारा सडक खोदकर छोड़ दिया गया है , सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पांडेय चंद्रपुर ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि शासन के लाखो करोडो खर्च बाद भी महज कुछ किलोमीटर की स्थिति सुधरने का नाम नही ले रही है,ऐसे में जनता त्रस्त हो समय समय पर विभिन्न माध्यमो से सडक सुधार की मांग करती रही है, जन सुविधा से आँख बंदकर सत्ता व राजनितिक का सुख भोगते जन प्रतिनिधि सरोकार से आँख मुंद रहे है, वही शिकायतों पर सडक निर्माण की बात पर अधिकारी आश्वासन और लीपापोती के अलावा कोई सार्थक प्रयास करते नही दिख रहे है,कुछ पुल के पिलर बना शासन का पैसा बन्दर बांट करते मौन साधे है

धुल, गड्ढे, बारिश बाद कीचड़ से जूझते लोगो की परेशानियों को देख सुन स्वयं उसे महसूस करते समाजिक सरोकारों से जुड़े व पद्मश्री मुकुटधर सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रपुर निवासी अजीत पाण्डेय ने चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को प्रधानमंत्री को साँझा करते हुए खुला पत्र लिखा है, उन्होंने उसकी प्रतिलिपि नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को भी भेजी है, पत्र में उन्होंने लिखा है-हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के जिला – रायगढ़ से चंद्रपुर होकर सरायपाली को जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। जहा हल्की बारिश बाद ही सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाता है। सूखने पर धुल का गुब्बार उड़ता रहता है जिस कारण से आये दिन दुर्घटना होती है, असुविधा एवं स्वास्थ्यगत समस्या के साथ इस मार्ग के हालत की वजह से हाथ पैर टूटने के साथ मौते भी हो रही है| जिनकी संख्या संभवित रूप से सैकड़ो में है, इस मार्ग से सैकड़ो स्कूली बच्चों का आना-जाना भी होता है वे भी आहत होते है,जिला – रायगढ़ से चंद्रपुर होकर सरायपाली के मध्य चंद्रपुर पास ग्राम कठली से चंद्रपुर (मांड नदी पुल – महानदी) के मध्य सडक गायब सी है, 2014 से सडक निर्माण पुल निर्माण के ठेके हो जाने की बात सुनने को मिल रही है, वही निर्माण के नाम पर वर्षो से इस सडक को खोद कर छोड़ दिया गया है

जानकार कहते है राष्ट्रिय राजमार्ग विभाग ने इस सड़क को बनाने के आदेश भी दे रखे हैं,लेकिन इसके बावजूद सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। परेशान लोगो ने स्थानीय स्तर पर अनेको बार धरना, चक्का जाम और पत्र लिख कर इस पर स्थानीय अधिकारियो नेताओ, सांसदों का ध्यान आकृष्ट कराया गया पर अब तक कोई सार्थक परिणाम नही रहा है,संबधित मार्ग ठेकेदार एवं विभागीय उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस सड़क को बनाने 2014 से आदेश हो रखे हैं, वह सड़क 2014 से 2022 तक 8 साल से यूं ही पड़ी हैं। कहने को तो प्रधानमंत्री महोदय आपके और नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के मुखार बिन्द से विभिन्न उदघाटन समारोह के भाषणों में सुनने और मिडिया के माध्यम से देखने मिलता है,आपके नेतृत्व की सरकार समय सीमा साथ ही बेहतर क्रियान्वयन के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े काम कर रही है पर हम आम लोगों को समझ नही आता 2014 से ये अधूरी सडक 8 साल से बदत्तर से बदत्तर होती कैसे देखने मिल रही

सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पांडेयने लिखा है कि आप जैसे लोग और आपके लोकसभा सदस्य आदि NH 216 , भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा संस्थापित और सम्भाले जानी वाली लंबी दूरी के छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड आदि के बड़े हिस्से को प्रभावित करने वाली मार्ग की दुर्दशा से अनजान और मौन कैसे है ?आपसे शिकायत के साथ अनुरोध है अपनी कथनी अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग 216 चंद्रपुर होकर सरायपाली के मध्य चंद्रपुर पास ग्राम कठली से चंद्रपुर (मांड नदी पुल – महानदी) के मध्य अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण कराने प्रभावी प्रक्रिया को अपनाने सार्थक आदेश दे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *