किरंदुल. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया था, इसलिए 14 सितम्बर को हिंदी दिवस एवं 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन के अनुमोदन से परियोजना में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया, जिसका समापन 14 सितंबर को किया गया। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान परियोजना के कर्मचारियों, गृहणियों सभी के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनके विजेताओं को आज अधिशासी निदेशक महोदय के करकमलों से पुरस्कृत किया गया।