अगस्त के महीने में भारत की खुदरा महंगाई मामूली रूप से कम होकर 5.30% हो गई। यह लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लक्ष्य सीमा के भीतर रही है। जुलाई में यह 5.59% थी और अगस्त 2020 में बढ़कर 6.69% थी। सोमवार को सरकारी आंकड़ों के जरिये ये जानकारी सामने आई है। आरबीआई को सरकार की ओर से खुदरा महंगाई को 4% पर 2% के मार्जिन के साथ रखने के लिए अनिवार्य किया गया है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में खाद्य महंगाई जुलाई में 4% से घटकर 3.11% हो गई, क्योंकि महीने के दौरान सब्जियों की कीमतों में 11.7 फीसद की गिरावट आई थी। जबकि, सेवा महंगाई अगस्त में 6.4% पर उच्च स्तर पर रही।