मोटरसाइकल चोरी के शातिर चोर आरोपी को सक्ति पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे,आरोपी के कब्जे से 2 अलग अलग चोरी की हुई मोटर सायकल का किया गया बरामद
आरोपी राम कुमार मिरी पिता घनस्याम मिरी उम्र 32 निवासी स्टेशन पारा सक्ति थाना सक्ति को दिनांक 15.10.22 को भेजा गया भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
सक्ती-प्रार्थी आकाश कुर्रे पिता श्रीराम कुर्रे उम्र 26 साल साकिन बस्ती बाराद्वार थाना बाराद्वार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 03/08/2022 को सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य डोंगिया सब्जी मंडी से उसका हीरो होंडा स्पेलेडर येन एक्स जी मोटर सायकल क्रमांक सी जी 11 सी 8587 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया व प्रार्थी पवन कुमार अग्रवाल पिता किरोड़ीमल उम्र 37 साल साकिन स्टेशन रोड सक्ति थाना सक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 07-08/09/2022 की दरमियानी रात उसका बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी जी 11 ऐ वाई 8348 को घर के सामने रॉड से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ति में अपराध क्रमांक 265/22 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 331/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर रामकुमार मिरी पिता स्याम लाल मिरी उम्र 32 साल साकिन सक्ति स्टेशन पारा वार्ड 18 थाना सक्ति को तलाश कर मिलने पर विधिवत हिकमत अमली से कड़ाई से पूछताछ करने पर 2 मोटर सायकल अलग- अलग जगहों से चोरी करना कबूल करना बताते हुए अपने घर मे छुपना बताने पर आरोपी के कब्जे से चोरी गई 2 मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष मामले में जप्त किया गया है,आरोपी रामकुमार मिरी पिता घनष्याम मिरी को दिनांक 15.10.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया, प्रकरण में सम्मिलित चोरी का पर्दाफाश एवं चोरी गए मोटरसाइकल को बरामद करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरी बीरबल रजवाड़े, आरक्षक पुष्पनाथ भगत, रमेश चन्द्रा का सराहनीय योगदान रहा

सक्ती थाना अंतर्गत डीजल चोरी करने वाला शातिर चोर आरोपी को सक्ति पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
आरोपी के कब्जे से चोरी की डीजल करीबन 30 लीटर कीमती 2878 रुपया, चोरी में इस्तेमाल एक सेक्सन पाइप , एक लाल रंग की महिंद्र कंपनी की जाइलो कार को को किया गया बरामद
आरोपी रूप दास पिता अर्जुन दास उम्र 26 साल साकिन अमोरा नवापारा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को दिनांक 16.10.22 को भेजा गया भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
सक्ती- प्रार्थी राकेश राठौर पिता गोपाल प्रसाद राठौर उम्र 46 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 शक्ति थाना शक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एक्यू 6317 को दिनाँक 15/10/2022 को रात्रि 11 मनप्रीत ढाबा के बगल में श्याम फ्लाई अश ब्रिक्स के पास खड़ा किया था सुबह चौकीदार बताया कि ट्रेलर वाहन का डीजल काला टूटा हुआ है की सूचना पर प्रार्थी जाकर देखा तो डीजल टंकी में डीजल नहीं था कोई अज्ञात चोर डीजल टंकी के लाख को तोड़कर डीजल चोरी कर ले गया है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ति में अपराध क्रमांक 269/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी रूप दास पिता अर्जुन दास उम्र 26 साल साकिन अमोरा नवापारा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ करने पर डीजल चोरी करना स्वीकार किया वह आरोपी के पेश करने पर 30 लीटर डीजल कीमती 2878 रुपए घटना में प्रयुक्त सेक्शन पाइप एवं महिंद्रा कंपनी का जायलो कार को गवाहों के समक्ष मामले में जप्त किया गया है, आरोपी आरोपी रूप दास पिता अर्जुन दास उम्र 26 साल निवासी अमोरा नवापारा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 16.10.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया, प्रकरण में सम्मिलित चोरी का पर्दाफास एवं चोरी गए डीजल को बरामद करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरी बीरबल रजवाड़े, सहायक उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव आरक्षक कमलेश लहरें का सराहनीय योगदान रहा