खरसिया शहर में केदारनाथ के पहाड़ो में विराजी जगत जननी माता जगदम्बे,भक्त आ रहे दूर दूर से देखने

सक्ती-खरसिया शहर में इन दिनों नवरात्र के चलते नगर का माहौल भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो रहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में आकर्षक पंडाल बनाये गए है, जिसमे पोस्ट ऑफिस रोड में पहाड़ो पर बने केदारनाथ गुफा काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वही स्टेशन के बाहर जबरदस्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, हमालपारा का दुर्गा पांडाल में झांकी लोगों का मन मोह रही, नगर में जगह जगह दुर्गा पंडालों में माता रानी की आलौकिक छवि देखने को मिल रही है, नवरात्र के चलते इन दिनों देवी मंदिरों में खासी भीड़ जमा हो रही है देवी मां का दर्शन करने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है। दुर्गा पंडालों में आरती के समय खासी भीड़ जमा हो रही है इसके अलावा देवी मंदिरों में भजन कीर्तन आयोजित किए जा रहे हैं।

   

दुर्गा पंडालों में सजी मां के दरवार नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना का विशेष महत्व होता है। नगर में शारदीय नवरात्र पर दर्जनों स्थानों पर देवी प्रतिमाएं विराजमान है। जो नित्य प्रतिदिन आकर्षक झांकियों के साथ मां की निराली छवि देखने को मिल रही है। जिसको देखते हुए दुर्गा पंडालों में मां के दर्शनों के लिए खासी भीड़ जमा हो रही है। स्टेशन रोड, गंज बाजार, गंज पीछे, महुवापाली रोड, डभरा रोड, छपरिगंज, चंदन ताल, गुरूद्वारा के पास, कन्या भवन, हमालपारा, रायगढ़ चौक, अर्चना टाकीज, रायगढ़ चौक, काली मंदिर रोड, पुरानी बस्ती सहित दर्जनों स्थानों के दुर्गा पंडालों में आसपास क्षेत्र से हजारों की भीड खरसिया आ रही

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *