चाम्पा की सुनीता सोनी बनी तीज महोत्सव में तीज क्वीन-
सक्ती– छत्तीसगढ़ी और उड़िया संस्कृति को अपने में समेटे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन महावीर आश्रम,बड़ा बाज़ार संबलपुर {उड़ीसा} में हुआ। महिलाओं ने तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्णिम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर स्थान दर्शित कर दिया। चांपा की रहने वाली प्रतिभाशाली सुनीता सोनी ने “तीज क्वीन” बनकर इस महोत्सव को यादगार बना दिया,प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि घर-परिवार की चारदीवारी से बाहर निकलकर एकजुटता के साथ अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए महिलाओं ने अपने अंदाज में व्यंजन सजाओं प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसमें प्रथम स्थान स्वाति सराफ, चांपा ने हासिल किया। बधाई। तीज त्यौहार हमारी भावनात्मक संस्कृति का परिचयात्मक हैं।मेला एवं महोत्सव हमेशा से भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा हैं,जिसनें ना केवल भाषा और संस्कृति समृद्ध किया हैं बल्कि हम-सबको एक-दूसरे से जोड़ें भी रखता हैं,तीज महोत्सव भी उसी का एक परिचायक रुप हैं।तीज महोत्सव के इस अनूठे अंदाज में आयोजित
कार्यक्रम में कमलेश सोनी,शिवकांति सराफ,विष्णुकांति सराफ,उषारानी सराफ,रीतू सोनी,गुलापी देवी, सुनीता सोनी सहित ऐसी अनेक महिलाओं ने तीज महोत्सव के कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की।रंग-बिरंगी परिधानों से सजी-धजी और आभूषणों से सुसज्जित स्वर्णकार समाज की महिलाएं किसी को भी अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेती हैं और चेहरे पर खुशियां बिखेर देगीं