भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के रायपुर आगमन पर जांजगीर-चांपा जिले के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे 9 सितंबर को- अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन

भाजपा जांजगीर-चांपा जिला कार्यसमिति की बैठक 3 सितंबर को हुई संपन्न

9 सितंबर को रायपुर में होने वाले भाजपा अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर हुई चर्चा

सक्ती- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राजधानी रायपुर आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी व्यापक रूप से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है, तथा प्रत्येक जिलों में एवं विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को रायपुर ले जाने हेतु तैयारियां की जा रही हैं, इसी श्रृंखला में 3 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला कार्यसमिति की अहम बैठक जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में संपन्न हुई

इस बैठक में मार्गदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जांजगीर-चांपा जिले के जिला सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी,भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे, अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह, पूर्व सांसद एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला पाटले प्रमुख रूप से मंचस्थ रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन जिला भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने करते हुए विस्तार पूर्वक बैठक के विषय पर प्रकाश डाला साथ ही जांजगीर-चांपा जिले के 26 मंडलों में संगठनात्मक दृष्टिकोण से सरल पोर्टल, कार्य विस्तार योजना सहित विभिन्न विषयों पर सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्रीयों को आवश्यक जानकारियां दी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि 9 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का राजधानी रायपुर आगमन होना है, तथा इस अवसर पर पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे तथा जांजगीर-चांपा जिले के भी सभी 26 मंडलों से अधिक से अधिक संख्या में शत-प्रतिशत अपेक्षित पदाधिकारी एवं सदस्य इस सम्मेलन में शामिल हों, इसकी चिंता हम सभी को करनी है, एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि 9 सितंबर का भाजपा अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ प्रवास हम सभी सभी के लिए सदैव यादगार रहे एवं जिस तरह से जांजगीर चांपा जिले के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के हल्ला बोल कार्यक्रम में तथा सीएम हाउस घेराव कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इसे सफल बनाया है, उसी तरह से हम सभी को 9 सितंबर के कार्यक्रम को भी सफल बनाना है

भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 9 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर जहां विधानसभा स्तर पर प्रभारी, सह प्रभारी की नियुक्ति की गई तो वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 9 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां बैठक एवं सभी कार्यकर्ताओं की सूची बनाने की भी जानकारी सभी मंडल अध्यक्ष/ महामंत्री को दी गई एवं बैठक के दौरान विगत दिनों प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों की उपस्थिति में संगठनात्मक बैठकों की भी समीक्षा की गई, साथ ही बताया गया कि 4 सितंबर को जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र की बैठक जांजगीर-चांपा जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न होगी तथा बैठक के दौरान विस्तार पूर्वक मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों से संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए

एवं बैठक के अंत में भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ संगठन के कार्यों में लगे हुए हैं,तथा आने वाले 2023 के चुनावी वर्ष को देखते हुए पार्टी द्वारा नित प्रतिदिन कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं, एवं इन कार्यक्रमों को हम सभी बूथ स्तर पर प्राथमिकता तय कर संपादित करें एवं समय पर समस्त कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग करें साथ ही प्रत्येक मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री भी अपने मंडलों में बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारियों से सदस्यों से निरंतर समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे आने वाले विधानसभा के चुनाव में हम सभी को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बनाने में सफ़लता मिल सके, बैठक के दौरान काफी संख्या में भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा/ प्रकोष्ठओं के पदाधिकारी, सदस्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के भी सदस्य एवं शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि काफी संख्या में मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *