मोहन कुमारी साहू मीनू के नेतृत्व में सक्रियता से कार्य कर रहा समूह-
सक्ती-राष्टीय ग्रामीण आजिविका मिशन ( बिहान) समूह बिर्रा क्लस्टर ,सत्यम शिवम् सुंदरम ग्राम संगठन देवरानी ग्राम अध्यक्ष मोहन कुमारी (मीनू) साहू (जनपद पंचायत सदस्य बम्हनीडीह )के नेतृत्व मे ग्राम के महिला समूह संगठनो को मिलाकर बिहान समूह से जुड़कर ग्राम संगठन सत्यम शिवम् सुंदरम ( बिहान ) समूह बनाया गया है,04 सितंबर को ग्राम संगठन की बैठक में सभी महिलाये उपस्थित रही, इस कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ , चमच दौड़, खेल का आयोजन किया गया जिसमे संगठन की महिला ने खेल में भाग लिया जिसमें,प्रथम , दितीय , तृतीय पुरस्कार भी रखा गया था जिसका प्रथम पुरस्कार सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी राजू साहू राष्टीय ग्रामीन आजीविका मिशन ग्राम देवरानी की अध्यक्ष मोहन कुमारी (मीनू )साहू एवं बावाराम जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया, जिसमें कुर्सी दौड़ के प्रथम विजेता कीला बाई साहू और दितीय विजेता सम्मत बाई पटेल विजेता प्राप्त किए,दूसरा कार्यकर्म चम्मच दौड़ रखी गई थी जिसमें प्रथम पुरस्कार खगेश कर्ष और दितीय पुरस्कार हेमपुष्पा पटेल ने हासिल किए,कार्यक्रम में मुख्य रूप में बावाराम जायसवाल (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह), एडीओ भुनेश्वर प्रसाद साहू सर,कौशिल्या कोमरे ,भुपेश्वरी साहू,कविता साहू ,रागनी साहू , सविता ,सीमा ,राजू साहू,लक्ष्मी ,पुष्पा रशिम कान्ति ,एवं बिर्रा क्लस्टर के समस्त सक्रिय महिलाये उपस्थित थी