आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये जा रहे आइकोनिक सप्ताह के दौरान एनएमडीसी, बचेली में टॉक शो का किया गया आयोजन

कर्मचारियों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

देश भर में मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक सप्ताह के तीसरे दिन दिनांक 06.07.2022 को ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एनएमडीसी, बचेली में एक टॉक शो का आयोजन किया गया जिसका विषय था “रोल ऑफ़ स्टील इन रीकंस्ट्रक्टिंग इंडिया ” तथा ” इंक्रीसिंग कंजम्प्सन ऑफ़ स्टील इन द न्यू एरा”। जिसमें एनएमडीसी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं उत्साह पूर्वक अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

अपने विचारों को साझा करते हुए प्रतिभागियों ने स्टील के उपयोग, उससे होने वाले सकारात्मक लाभ तथा एनएमडीसी का इस्पात उद्योग में योगदान व प्लास्टिक कटलरी एवं पॉलिथीन का पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव जैसे मुख्य बिंदुओं को ज़ोर दिया । जीते हुए प्रतिभागियों को स्टील से निर्मित सामग्री पुरुस्कृत करी गयी। पुरुस्कार जीतने वाले विजयेताओं के नाम थे- एस एस सतपती, मलिक कुरैशी, कौशल सलाम व आदित्य ठाकुर। कार्यक्रम के निर्णायकगण अम्बाडे (एजीएम-कार्मिक), खटवाकर (डीजीएम-पर्यावरण) तथा अनिरुद्ध (डीजीएम) रहे।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को स्टील के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना एवं प्लास्टिक से पड़ रहे दुष्प्रभावों की जानकारी देना था जैसे प्लास्टिक की जगह स्टील का उपयोग किस तरह से किया जा सकता है, प्लास्टिक न कभी सड़ता है न ही पूरी तरीके से गलता है, अन्य प्लास्टिक के दुष्प्रभावों इत्यादि। कर्मचारियों को जागरूक करने व उनका मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ इसका उद्देश्य सामाजिक रूप से जागरूकता फ़ैलाना भी है।

एनएमडीसी, बचेली पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव जागरूक व संकल्पित रही है और इसी कार्य को भविष्य में निरंतर जारी रखने हेतु प्रयासरत है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *