संभागीय महासभा के पदाधिकारियों ने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से दी सम्मेलन स्थगित होने की जानकारी
9 जनवरी को 2022 को ही पत्रिका का विमोचन कर कोरियर से भेजी जाएगी अग्रवाल सभाओं को पुस्तिका
सक्ती- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा आगामी 9 जनवरी 2022 को बिलासपुर शहर के श्याम घोघा बाबा मंदिर में होने वाले अग्रवाल समाज के एक दिवसीय विवाह योग्य युवक/ युवती परिचय सम्मेलन को छत्तीसगढ़ शासन एवं बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान कोविड-19 की महामारी को देखते हुए जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के तहत आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, उक्तआशय की जानकारी संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सभाओं एवं समाज बंधुओं को देते हुए कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परिचय सम्मेलन किया जाना संभव नहीं है,तथा परिचय सम्मेलन की पत्रिका का प्रकाशन कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है, एवं विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा को इस परिचय स्मारिका में स्थान दिया गया है, तथा यह परिचय स्मारिका 9 जनवरी 2022 को ही विधिवत विमोचन कर सीधे महासभा के अंतर्गत सभाओं को कोरियर के माध्यम से प्रेषित कर दी जाएगी, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के अनुसार 9 जनवरी का परिचय सम्मेलन आगामी तिथि तक स्थगित रहेगा, तथा परिचय पत्रिका का उपयोग समाज बंधुओं को अपने विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करने में हो इस दिशा में यह परिचय पुस्तिका संभागीय अग्रवाल महासभा के बिलासपुर स्थित मुख्यालय अग्रसेन भवन जूनी लाइन में भी अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी, तथा सभी सभाओं को यह प्रेषित की जाएंगी