किरंदुल। राघव मंदिर परिसर गायत्री सत्संग भवन प्रांगण में यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हरिद्वार से पधारे योगगुरु स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी नरेंद्र देव स्वामी विप्र देव ने योग एवं यज्ञ के गुण बताए।वर्तमान कोरोना काल के परिस्तिथि को देखते हुए उन्हने यज्ञ का सरल उपाय बताते हुए घर घर मे यज्ञ हवन करने की आह्वान की।कार्यक्रम के दौरान उन्हने बताया कि यज्ञ प्रकृति के निकट रहने का बहुत बड़ा साधन है। हवन सामग्री सदैव रोग-नाशक व रोग निवारण वातावरण , प्रदूषण से मुक्त करके स्वस्थ रहने में सहायक होता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी परीक्षण करके यज्ञ द्वारा वायु की शुद्धि होकर रोग निवारण की इस वैदिक मान्यता को स्वीकार किया है। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति गायत्री परिवार व नगर परिवार के अनेक लोग मौजूद थे।