सारंगढ़ के महेंद्र अग्रवाल ने सम्मान से प्राप्त राशि से बाटे जरूरतमंदों को कंबल
लेन्ध्रा के राधा माधव मंदिर में अखंड कीर्तन के दौरान आने वाले भक्तों को वितरित किए महेंद्र ने कंबल
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी, आंचलिक अग्रवाल सभा सरायपाली- झारबंध क्षेत्र के महामंत्री एवं लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य महेंद्र अग्रवाल द्वारा लेन्ध्रा के राधा माधव मंदिर में विगत 3 दशकों से चले आ रहे अखंड कीर्तन करने वाले लोगों को वर्तमान शीतलहर को देखते हुए गर्म कंबल प्रदान किए गए हैं, तथा महेंद्र अग्रवाल को विगत दिनों भिलाई में आयोजित अग्र अलंकरण समारोह के दौरान नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया था, तथा इस सम्मान के तहत आयोजक संस्था द्वारा ₹11000/- नगद प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिन्ह,शाल, श्रीफल, दिया गया था, जिस पर समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान ही उपरोक्त सम्मान राशि को जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित करने की बात कही थी, तथा इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए महेंद्र अग्रवाल ने राधा माधव मंदिर में करीब 140 कंबल वितरित किए हैं, जिसमें ₹11000/- की सम्मान राशि में और जरूरत अनुसार राशि मिलाकर यह कंबल प्रदान किए गए हैं, तथा महेंद्र अग्रवाल की इस पहल का जहां लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया है, तो वहीं महेंद्र अग्रवाल ने भी कहा है कि वे निरंतर जरूरतमंदों की सेवा एवं दीन- दुखियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं,तथा कोविड-19 महामारी में भी उन्होंने समय-समय पर लोगों की सहायता के लिए कदम बढ़ाया है, उल्लेखित हो कि महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़ क्षेत्र में लायंस क्लब, अग्रवाल समाज, तथा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन सहित विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से वर्षों से सेवा के कार्य एवं रचनात्मक कार्य करते आ रहे हैं, तथा वे कर्मठ समाजसेवी नंदकिशोर केजरीवाल के अनुज भ्राता है, एवं वर्तमान में आंचलिक अग्रवाल महासभा सराईपाली -झारबंध के भी वे महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं