नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है उन्हें न तो हिंदू के बारे में कुछ पता है और न ही हिंदुत्व के बारे में जानकारी है. इसके साथ ही गडकरी कहा कि मोदी सरकार का ध्यान केवल विकास पर है. सुशासन हमारी सरकार की प्राथमिकता है. राम मंदिर हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं है, ये आस्था का विषय है.
केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, राहुल गांधी के हिन्दू बनाम हिंदुत्व समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योगी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में दोबारा से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास हुआ है. 2022 में उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विकास के मुद्दे पर ही चुनावी मैदान में उतरेगी लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार किया है. माफिया राज खत्म किया है और जो हमारी जन कल्याणकारी नीतियां हैं. वहीं इस विधान सभा चुनाव में हमारे मुद्दे होंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी.