प्रत्येक बुधवार को होंगा शहर में टीकाकरण-
सक्ती-15 दिसम्बर दिन- बुधवार से कोविड 19 टीकाकरण शत प्रतिशत करने हेतु सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को नगर पँचायत अडभार मे स्वास्थ्य विभाग, मितानिन, आगनबाड़ी, निकाए कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगर के गली- मुहल्ले,चौक- चौराहा, डोर टु डोर, सर्वाजिक स्थानों पर विशेष टीकाकरण अभियान आरभ हो गया, इस को सफल बनाने में सभी की सक्रिय भूमिका रही