सरपंच हत्याकांड मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

12 दिसंबर को अतिक्रमणकारियों ने पीट-पीटकर कर दी थी भुतहा सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा की हत्या, हत्याकांड को लेकर मालखरौदा एवं छपोरा में सरपंच संघ सहित भाजपा नेताओं ने किया था चक्का जाम-
सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले के मालखरोदा विकासखंड के भूतहा सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एवं जन आक्रोश को देखते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,तथा 12 दिसंबर को भुतहा सरपंच की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा था, तथा 12 दिसंबर को ही जहां सरपंच संघ ने वीरभाटा चौक मालखरौदा में मुख्य मार्ग को टेंट लगाकर चक्का जाम कर दिया था तो वहीं 13 दिसंबर को छपोरा बस स्टैंड में भी भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने चक्का जाम कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपते हुए अपनी विभिन्न मांगे भी प्रस्तुत की थी, तथा इसी बीच पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की है,ज्ञात हो कि थाना मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे रबेली में भूतहा सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा की हत्या कर दी गई थी,ग्राम पंचायत भूतहा के आश्रित ग्राम छोटे रबेली की शासकीय भूमि पर गाँव के कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर धान की फसल लगाया गया था,जिसे बेजाकब्जाधारियों के द्वारा काटे जाने पर ग्राम पंचायत भूतहा के सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा के द्वारा सरकारी भूमि पर लगाये गए अवैध धान फसल को काटने से मना करने पर 11 लोगो ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से लाठी एवं लोहे के राड से सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा को पीट-पीटकर कर हत्या कर दी,इस दौरान घटनास्थल पर कोटवार घासीराम सिदार विक्रम प्रताप मरावी, श्याम कुमार सोनी, नरेश सिदार उपस्थित थे उन्होंने घटना की जानकारी थाना मालखरौदा को दी,सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम छोटे रबेली पहुंचे जहां खून से लथपथ घायल सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा को तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल मालखरौदा लाया गया जहाँ सरपंच की हालत बहुत गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रिफर किया

गया था परंतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा ने दम तोड़ दिया प्रार्थी पंच पति नरेश सिंह सिदार पिता रामसिंह सिदार उम्र 43 वर्ष साकिन छोटे रबेली की रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में 11 आरोपियों के विरुद्ध धारा 147,148 , 149 , 506 , 302 , 186 , 188,427 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया,पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारी एसपी प्रशांत ठाकुर,एडिशनल एसपी संजय महादेवा, एसडीओपी मोहम्मद तसलीम आरिफ के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी विनोद मण्डावी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई वही पुलिस टीम द्वारा संभावित जगहों पर छापामारी कर सात आरोपियों की गिरफ्तारी की गई,वही चार आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है,पुलिस द्वारा बताया गया है कि शीघ्र ही बचे हुए 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जिसमें आरोपी रामकिशन उर्फ बोर्स मधुकर पिता शिवनाथ मधुकर उम्र 46 वर्ष , अमृत मधुकर पिता सुघेराम मधुकर उम्र 46 वर्ष ,पलटन काठले पिता चिल्हर काठले उम्र 75 वर्ष, बुढगा उर्फ राजकुमार मधुकर पिता शिवनाथ उम्र 38 वर्ष ,फूलचंद मधुकर पिता शिवनाथ उम्र 51 वर्ष , लक्ष्मी प्रसाद मधुकर पिता किशन मधुकर उम्र 22 वर्ष , संजय मधुकर पिता अमृत लाल उम्र 20 वर्ष सभी साकिन छोटे रबेली के मिले जिन्हे तत्काल पूछताछ कर हिरासत में लिया गया। आज 14 दिसंबर को 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *