नवीन शक्ति जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थापना को लेकर सर्वदलीय मंच की बैठक शक्ति में हुई संपन्न

सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से
सक्ती- 15 अगस्त को शक्ति को नवीन जिले का दर्जा मिलने के बाद से ही जिले के अस्थाई एवं स्थाई कार्यालय को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही थी, तथा जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से नागरिक आशंकित थे,इन्हीं सब बातों को लेकर सर्वदलीय मंच की एक बैठक 12 दिसंबर को हटरी धर्मशाला शक्ति में जन सेवा समिति के आतिथ्य में संपन्न हुई, जिसमें शक्ति शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं सहित पत्रकारिता जगत के लोग भी उपस्थित थे, बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की अस्थाई/स्थाई स्थापना के लिए इसे शहर में ही रखने सर्वदलीय समाज का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय तथा प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिले तथा शक्ति शहर के अंदर ही कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थापना को लेकर जनता की भावनाओं से अवगत कराएं तथा बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव दिए जिस पर सभी सुझावों को सूचीबद्ध करते हुए आने वाले दिनों में इस पर कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया, तथा बैठक में एक समिति का गठन किया गया तथा यह समिति शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से भावनाओं से अवगत कराएगी तथा इस संबंध में आगे की कार्रवाई करेगी बैठक में स्वल्पाहार की व्यवस्था जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक खेतान द्वारा की गई तथा बैठक में सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *