कलेक्टर,जनदर्शन में सिटी बस की रखी मांग, कलेक्टर सौरभ कुमार का आश्वासन

 तिल्दा नेवरा, रायपुर में पूरी तरह से व्यवस्थित होने के बाद ,हम यहां भी शुरू करेंगे- आज दिनांक 09दिसंबर 2021 को   तिल्दा नेवरा तहसील कार्यालय में जनदर्शन राजस्व शिविर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधीश रायपुर सौरभ कुमार  के द्वारा जनहित सुनवाई के दौरान आम लोगो की समस्याओं से रूबरू कराते एल्डरमैन व कांग्रेस प्रवक्ता शरद वर्मा की एक सूत्रीय मांग तिल्दा नेवरा में सिटी बस परिवहन सेवा तत्काल प्रारंभ करने पहल पर ग्रामीण  जनों को आश्वस्त  कर आवेदन स्वीकार किया। इस पर ग्रामिणजनों की तरफ से ज्ञापन देने वालों में शरद वर्मा,संजय दुबे,दिलीप देवांगन, संदीप वर्मा एवम अन्य ग्रामीण जन वहां मौजूद थे,एवम इस विषय पर जिलाधीश महोदय का आभार व्यक्त किए ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *