संसद में पीएम मोदी की अहम बैठक, कई वरिष्ठ मंत्री हुए मौजूद

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शीतकालीन सत्र से पहले सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मौजूद व्यक्तियों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सम्मिलित हैं। इस के चलते कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा है। उन्होंने किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, मृतक किसानों को मुआवजा दिए जाने के मसले पर सदन में बातचीत कराए जाने की मांग की है।
वहीं संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग हुई। इसमें कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बताया कि कांग्रेस सीमा मसलों पर ससंद में बातचीत कराए जाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि 12 सांसदों का निलंबन अस्वीकार्य एवं नियम विरुद्ध है। कांग्रेस इस मुद्दे पर एकजुटता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अन्नदाताओं एवं आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है। जरुरी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी से प्रत्येक परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है।
बैठक का आरम्भ संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ है। बैठक में राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद भाग ले रहे हैं। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए जाने के आदेश को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की प्रॉपर्टी बेच डाली है। पीएसयू को केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने महंगाई का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि निरंतर बढ़ रही चीजों की कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। प्रत्येक परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है। कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग में बॉर्डर को लेकर भी सोनिया गांधी ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि संसद में सीमा से संबंधित मसलों पर बात होनी चाहिए। 12 सांसदों के निलंबन पर सोनिया गांधी ने कहा कि 12 सांसदों के निलंबन के मसले पर हम अपने सदस्यों के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *