बलौदाबाजार। महिला उत्पीड़न जांच समिति बनाये जाने के नाम पर श्रम विभाग के कतिपय अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से पैसा वसूल किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने जांच समिति गठित कर एक दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने क़े निर्देश दिये है। गठित जांच समिति में एसडीएम बलौदाबाजार को अध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलौदाबाजार एवं सहायक श्रम पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
जांच समिति को शिकायत की गंभीरता पूर्वक जांच कर रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने कहा गया है। ज्ञाताव्य है कि महिला उत्पीड़न जांच समिति बनाये जाने के नाम पर श्रम विभाग के कतिपय अधिकारियों द्वारा दीपवाली क़े पूर्व बलौदाबाजार क़े व्यापारियों से पैसा वसूलने की शिकायत जिला प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है।