बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 3750 रुपए बरामद किया है. सूचना मिलने पर तोरवा पुलिस ने देवरीखुर्द मंगल विहार तालाब के पास दबिश दी. जहां आधा दर्जन जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए.
इनमें शिवा तांडी 27 वर्ष देवरीखुर्द थाना तोरवा, अशोक कुमार देवांगन 42 वर्ष देवरीखुर्द हनुमान मंदिर के पास, जय किशन भोई 36 वर्ष मोपका बिलासा डेयरी के पास थाना सरकंडा, श्याम श्रीवास उर्फ रिंकू 38 वर्ष देवरीखुर्द प्राथमिक शाला के पास, श्याम कौशिक 23 वर्ष बरखदान हाई स्कूल के पास, यशवंत दास मानिकपुरी 27 वर्ष देवरीखुर्द पानी टंकी के पास निवासी को पकड़ा है. पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 3,750 रुपए जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कार्रवाई की है.