रायपुर। CM साय ने डॉ रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का 73वां जन्मदिन आज मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्टेट हाई स्कूल में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। डॉ. सिंह अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में दो दिनों तक नगर प्रवास पर रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राजनांदगांव जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने जानकारी दी कि डॉ. रमन सिंह ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि जन्मदिन के अवसर पर उपहार या बड़े पुष्पगुच्छ न लाएं।
शिवनाथ वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। इस दौरान जिला भाजपा और अन्य संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मठपारा स्थित शिवनाथ वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजनांदगांव सहित अन्य जिलों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस समारोह में प्रभारी मंत्री गजेंद्र यादव भी उपस्थित रहेंगे।