बिलासपुर। NTPC कर्मी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर पुलिस ने 50 हजार रुपए की डिमांड कर धमकी दी, जिसके डर से उसने घर पहुंचकर जहर पी लिया। NTPC कर्मी को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्मचारी की पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। दूसरी तरफ एक व्यापारी की गाड़ी को 24 हजार रुपए लेकर छोड़ने और फिर दोबारा कार्रवाई करने का आरोप है। इस मामले में भी व्यापारी ने की शिकायत कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अवैध वसूली का दोनों मामला सीपत थाने का है।
सीपत के उज्जवल नगर एनटीपीसी कालोनी में रहने वाले धीरेंद्र मंजारे (35) एनटीपीसी के एचआर विभाग में काम करता है। उनकी पत्नी रामेश्वरी ने बताया कि रविवार को धीरेंद्र शराब लेने के लिए शराब दुकान गया था। वहां से जब वो शराब लेकर निकल रहा था। तभी सीपत थाने के कुछ जवानों ने उसे पकड़ लिया और थाना ले गए। इस दौरान उसकी गाड़ी को भी जब्त कर थाने ले जाकर खड़ी कर दिया।