किरन्दुल। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत संकुल केंद्र टिकनपाल के समस्त 10 स्कूलों में मंगलवार सामाजिक अंकेक्षण कराया गया जिसमें सामाजिक अंकेक्षण टीम लीडर,संस्था के समस्त शिक्षक,पालकगण,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, जन समुदाय उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करेगी बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार होगा पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व को भी बताया गया हैं।इको क्लब का निर्माण कर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम का परिपालन किया जा रहा हैं,समस्त शालाओं में नेता भोज का आयोजन कराया गया।इस अभियान में संकुल समन्वयक अजय कुमार साहू,प्रधाना ध्यापक शंकर लाल नाग,विजेंद्र गुप्ता,जयश्री कश्यप,रुक्मणी नेताम,इतवारी नेताम,मेहतर बघेल,सुनील कड़ती, राजेश पाल, अनारकली साहू विनोद कुंजाम,अश्वन कुंजाम,नागेश मिश्रा,टिकनपाल सरपंच बुधराम ताती एवं ग्रामवासी शामिल रहें।