सरगुजा। धौरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जटा सेमर गांव से शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां आपसी विवाद और शक के चलते एक पहाड़ी कोरवा समाज के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लालू कोरवा (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि युवक गांव से मेहमान बनकर अपने परिचित के घर आया हुआ था।और उसकी वहां निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस हत्या ने आदिवासी समाज में भी तनाव पैदा कर दिया है और समाज के लोग इस घटना के लिए अब प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण एक पुरानी रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है। दो दिन पहले आरोपी की बहन गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। इस से नाराज़ हुए आरोपी को शक था कि उसकी बहन को भगाने में लालू कोरवा का भी हाथ है और उसने मदद की है। इसी संदेह ने विवाद को हत्या में बदल दिया। मृतक लालू कोरवा (मृतक) घटना के दिन एक स्थानीय परिवार के यहां मेहमान बनकर रुका हुआ था।
इसी दौरान आरोपी ने रात के समय लालू को अकेला देखकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी ने टांगी (धारदार कुल्हाड़ी) से तीन बार उसके सिर पर हमला किया था। गहरे और गंभीर चोटों की वजह से लालू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।