रायगढ़। चोरी की घटना घटित हुई है। जिसमें अज्ञात चोर ने दशकर्म में गए परिवार के घर का ताला तोड़कर 1 लाख 35 हजार की चोरी को अंजाम दिया। लाॅकर को खोलकर सोने-चांदी के जेवरात को लेकर चोर फरार हो गया। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बाघाडोला में रहने वाला नरेन्द्र डेहरी 68 साल खेती किसानी का काम करता है। उसका बेटा एमपी के शहडोल में किसी फैक्ट्री में काम कर वहीं रहता है। ऐसे में नरेन्द्र उसकी पत्नी, बहु और नाती साथ में रहते हैं।
जहां शुक्रवार की सुबह वह अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ भांजी के ससुर के दशकर्म कार्यक्रम में हमीरपुर गया हुआ था। जिसके बाद दोपहर में साढे़ 3 बजे दशकर्म से वापस अपने घर लौटे, तो देखा कि घर के सामने का लोहे के गेट का ताला कुंडी टूटा हुआ है। इसके बाद घर के भीतर जाकर देखने पर जानकारी हुआ कि अलमारी और लाॅकर खुला हुआ है और घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। लाॅकर को चेक करने पर वहां रखे 1 लाख 35 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और बैंक खाता, एटीएम कार्ड नहीं थे।