रायपुर। भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ वनडे में जीत के सिलसिले को जारी रखा। भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 12वें मुकाबले में जीत दर्ज कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा। विश्व कप में यह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पांचवीं जीत है।
भारत की जीत पर कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, देश के लिए गर्व का पल… आज ICC महिला विश्व कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर भारत की अजेय ताकत का परचम लहराया। यह जीत न केवल एक मैच की, बल्कि भारतीय नारी शक्ति के सशक्तिकरण की प्रतीक है। आगामी मुकाबलों में भी यही जज़्बा, यही जोश और जीत का सिलसिला बरकरार रहे, यही शुभकामना। जय हिंद, जय भारत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एशिया कप में भारत की पुरुष टीम की पाकिस्तान की टीम से ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। मैच रैफरी द्वारा टॉस के फैसले में हुई गलती के कारण टॉस पाकिस्तान के पक्ष में चला गया जिसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम हरलीन देओल की 65 गेंद में संयम से खेली गई 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के 20 गेंद में तेजी से बनाए गए नाबाद 35 रन से धीमी पिच पर संघर्ष करते हुए पारी की अंतिम गेंद पर 247 रन के सम्मानजनक स्कोर पर सिमट गई।