भिलाई। एक महिला को पहले दोस्ती और मीठी बातों के जाल में फंसाया गया, फिर उसी दोस्त ने ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब महिला ने और पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामला दुर्ग जिले के भिलाई-03 थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम उमदा वार्ड क्रमांक-06 निवासी दीक्षा कोसरे (24) सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। दीक्षा ने बताया कि फरवरी 2021 में उनकी जान-पहचान गांव के ही उमाशंकर भारती से हुई। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। इसी बीच 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत हो गई। भाई के नाम पर करीब 8 लाख की बीमा राशि दीक्षा को मिली।
पीड़िता के मुताबिक, बीमा की रकम की खबर उमाशंकर को लगी और यहीं से उसका असली चेहरा सामने आया। उसने सोशल मीडिया को हथियार बनाया और व्हाट्सऐप व इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दीक्षा से पैसों की डिमांड करने लगा। धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उनके फोटो को AI एप में डालकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देगा।
थाना भिलाई-03 प्रभारी के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 308(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।