तिल्दा नेवरा :- तिल्दा समीपस्त ग्राम भुरसुदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाई सर्व प्रथम माँ सरस्वती एवं भगवान गणेश जी के वंदना के साथ रामलीला प्रारंभ किया गया तद्पश्चात भगवान श्रीराम चंद्र जी के मंगला आरती एवं चढ़ौतरी का कार्यक्रम किया एवं अंत में अहिरावण रावण वध के साथ रावण का पुतला दहन कर दशहरा का कार्यक्रम सम्पन किया एवं बाजे गाजे के साथ गली भ्रमण कराया गया इस अवसर पर छोटे छोटे बाल कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया जिसमें मुख्य भूमिका राम के किरदार में प्रदीप नायक लछमन की प्रस्तुति परमेश्वर साहू हनुमान उमेश साहू मकरंध्वज़ भोला साहू रावण राजकुमार ( राजा ) साहू अहिरावण गिरधारी निर्मलकर विभीषण टीकाराम पटेल अंगद दिनेश साहू काली धनेश सेन शंकर राजकुमार साहू एवं जोक्कड़ का किरदार इतवारी पटेल गणेश साहू जी के द्वारा प्रस्तुति किया गया इस अवसर पर ग्रामीण के वरिष्ठ नागरिक श्री जयनारायण नायक रामाधार नायक ओमप्रकाश वर्मा अमरनाथ साहू श्रीराम साहू संतोष सिन्हा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे