रायगढ़। जिले के ग्राम घियारमुड़ा में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है 21 सितंबर को गांव में मेहत्तर के घर बकरा पार्टी था। जहां सनतराम मांझी समेत कई ग्रामीण पहुंचे हुए थे। अगले दिन सुबह परिजनों को ये खबर मिली कि बकरा खाने के बाद सनतराम की जान चली गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक ग्रामीणों ने सनतराम को बकरा खिलाया, शराब पिलाई और फिर उसका मर्डर कर दिया।
जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने मंगलवार (30 सितंबर) को एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन दिया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घियारमुड़ा से आई मृतक की पत्नी रामवती मांझी और ग्रामीणों ने अपने आवेदन में आरोप लगाते हुए बताया कि 21 सितंबर को गांव के मेहत्तर राउत, राजकुमार यादव, उदल साय मांझी, मिलन सारथी, दरसराम मांझी व नरेन्द्र यादव ने उसके पति सनतराम मांझी के साथ बकरा पार्टी किया और शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद रात करीब 9-10 बजे मृतक सनतराम के परिजनों को यह कहकर बुलाया कि बकरा खाते समय अचानक इसकी मौत हो गई। जब मृतक सनतराम का बेटा और अन्य परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उसके मुंह से खून निकला हुआ था। ज्ञापन में लिखा है कि रात भर परिजन शव के पास रहे और सुबह गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर गुमराह किया गया। परिजनों को ये बताया गया कि बकरा खाते समय अचानक उसकी मौत हो गई। बिना पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमॉर्टम के जल्दबाजी में उसके शव का दाह संस्कार कर दिया।