छात्रा करंट की चपेट में आई, हॉस्टल में मौत

बिलासपुर। उसलापुर राजघराना कॉलोनी आनंदनगर स्थित एक हॉस्टल की बालकनी में मोबाइल पर बात कर रहा छात्र 11 केवी बिजली तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंची छात्रा भी झुलस गई, जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान जशपुर तपकरा सिंगीबहार निवासी फॉरेस्टकर्मी अशोक कुमार के बेटे गुंजन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हॉस्टल में रह रहा था। बुधवार रात गुंजन बालकनी में टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी पास से गुजर रहे 11 केवी तार के संपर्क में आ गया।

गुंजन की चीख सुनकर उसी हॉस्टल में रह रही जशपुर की ही छात्रा राधिका विश्वकर्मा उसे बचाने पहुंची, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। हादसे में गुंजन बालकनी से नीचे गिर गया जबकि राधिका बालकनी में ही फेंक दी गई। हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्र और स्थानीय लोग दोनों को तुरंत सकरी के एक निजी अस्पताल ले गए।

वहां से गंभीर हालत देखते हुए गुंजन को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। सूचना पर सकरी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *