किरन्दुल। एनएमडीसी लिमिटेड के कर्मचारियों का विगत 3 वर्ष 7 माह से लंबित पुनरीक्षत वेतनमान को शीघ्र लागू करवाने एवं श्रम संघ मान्यता हेतु औद्योगिक अधिनियम 1947 की धारा 2 (आर ए) के कॉलम-2(बी) की 5वीं अनुसूची का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल एवं बचेली की मांग पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी के साथ नई दिल्ली स्थित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के निवास में खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में विश्व की सबसे बड़ी श्रम संघ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ द्वारा राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित में श्रमिकों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर सविस्तार चर्चा की गई, जिसमें यह जानकारी प्राप्त हुआ कि वेतन पुनरीक्षण हेतु आगामी कार्रवाई प्रक्रियारत थी, किन्तु वित्तीय वर्ष के समापन माह मार्च 2025 में कतिपय श्रम संघों द्वारा बेमुदत आंदोलन किया गया, जिससे हमारी परियोजना निगम एवं राष्ट्र को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा, जिससे वेतन समझौते की आगामी कार्रवाई बाधित हुई तथा अवधि बढ़ती चली गई। खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से अनुरोध किया की हमारा श्रम संघ सदैव ही राष्ट्रहित सर्वोपरि के सिद्धांतों पर कार्य करता है, अतः हम अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं हुए तथा राष्ट्रहित के साथ श्रमिक हित में हमारा श्रम संघ आपसे सादर अनुरोध करता है कि कृपया जनवरी 2022 से लंबित पुनरीक्षित वेतनमान को शीघ्र ही लागू करवाने हेतु आवश्यक आगामी कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे, जिस पर इस्पात मंत्री द्वारा बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव सुरेश तामो, अमित मिश्रा, राजेश डेहरिया को एनएमडीसी के उच्च प्रबंधन से बैठक कर अतिशीघ्र आवश्यक आगामी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।