रायगढ़। जिला में एक अज्ञात शख्स का लाश मिला है। यह शव नाले के किनारे झाड़ियों में देखा गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जूट गई है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह ग्राम अमृतपुर के खर्राघाट के पास स्थित कोरजा नाला में एक अज्ञात ग्रामीण की लाश देखी गई। जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो काफी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
ऐसे में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने पर ग्रामीण की शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र तकरीबन 50 से 55 साल की होगी। संभावना जतायी जा रही है कि दो दिनों से नाले में पानी का बहाव तेज था, ऐसे में यह कहीं और से बहकर यहां आया और झाड़ियों के बीच फंस गया होगा। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है। इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि सुबह नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी।
मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है और आसपास के गांव में शिनाख्त के लिए पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान पानी में डूबकर ग्रामीण की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।