रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान मैं हेमंत बिस्व शर्मा नहीं बनूंगा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल अपनी पार्टी में स्थान सुरक्षित करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। आज उनकी हालात ऐसी हो गई है, उन्हें कांग्रेस पर अपनी प्रतिबद्धता दिखानी पड़ रही है।
जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर वे मुगालते में ना रहे। साव ने कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल पर कहा कि, आज कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का स्तर गिर गया है। कांग्रेस पूरी तरह से सीमाओं को लांघ चुकी है। निम्न स्तर की राजनीति कहा तक लेकर जाएगी। कांग्रेस नेता कहा तक गिरेंगे, ये समझ से परे हैं।
साव ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की है। मौजूदा कानून के अनुसार एक्शन लिया है। कई जगहों से धर्मांतरण के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। पिछली सरकार में धर्मांतरण को खुला संरक्षण मिला हुआ था। लोग शिकायत करने से डरते थे। अब हमारी सरकार में लोग धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं। और कार्रवाई भी हो रही है। छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।