किरन्दुल। किरन्दुल गजराज कैम्प स्थित शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेनार क्रमांक 01 में शासन की मंशानुसार बुधवार प्रथम पालक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में वार्ड पार्षद देवकी ठाकुर समस्त पालक गण एवं शाला विकास समिती अध्यक्ष बालाराम साहू,सचिव उदयराम साहू उपस्थित रहें। शाला परिवार की ओर से स्कूल के प्रधान अध्यापक थलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सफल संचालन किया गया।शाला परिवार की ओर से पुष्पा साहू,आरती सिंह द्वारा उक्त बैठक में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। उक्त पालक बैठक में अकादमिक प्रगति -परीक्षा परीणाम बच्चों की जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र बनवाना,नियमित रूप से स्कूल भेजना,गणवेश के साथ भेजना, पालको को भी बच्चों की नियमित दिनचर्या पर नजर रखने बात करने एवं शिक्षको को बताने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।