डोंगरगढ़. एक्सिस बैंक शाखा के द्वारा जिस तरह से शहर वासियों को 3 वर्षों के भीतर चूना लगाया गया. ऐसे सैकड़ों ग्राहक का अब सब्र का बांध टूटते नजर आ रहा है. अपने साथ हुई ठगी के कारण अब यह ग्राहक मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान देखे जा सकते हैं. हालिया घटना इसी के इर्द-गिर्द देखा जा रहा है. बताया जाता है कि सोमवार रात 10 बजे टिकरापारा निवासी शेख अयूब खान पेशे से मटेरियल सप्लायर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
बताया जाता है कि शेख अयूब खान भी एक्सिस बैंक के उन 43 ग्राहकों में से एक थे. जिनके द्वारा अपनी मेहनत की कमाई को बैंक में इस विश्वास के साथ रखा गया था कि आने वाला समय उनके लिए अच्छा गुजरेगा. उनके करीबी दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार वे भी अपने साथ हुए ठगी के कारण काफी परेशान थे. उनके भी करीब 9 से 10 लाख रुपए एक्सिस बैंक में डूब गए. इस फ्र्रॉड की शिकायत उनके द्वारा खुद ही बैंक के मैनेजर के पास की गई थी. परंतु बैंक के द्वारा लगातार जांच का हवाला देकर बैंक अपने जिम्मेदारियां से पीछे हटते हुए देखा जा रहा था. जिसके कारण वे भी काफी ज्यादा परेशान थे.