रायपुर। सीएम साय ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर दुःख जताया है, प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। जम्मू-कश्मीर, बिहार समेत 5 राज्यों में गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है।
खुद को गर्व से चौधरी चरण सिंह का शिष्य बताने वाले सत्यपाल मलिक को उनकी मुखरता के लिए जाना जाता था। वह बीते कई महीनों से अस्पताल में एडमिट थे, लेकिन वहां से भी अपनी राय एक्स के माध्यम से रखते थे। उन्होंने अपने निधन से दो महीने पहले 7 जून को भी एक ट्वीट किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उस मामले का भी जिक्र किया था, जिसे लेकर चार्जशीट दाखिल की गई थी।