रायपुर। MP बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने X पोस्ट में कहा, ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति! बता दें कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है।
उनका लंबे समय दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे।