जगदलपुर। शहर के दलपत सागर वार्ड में संचालित निजी अस्पताल मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला अस्पताल परिसर में ही मेडिकल वेस्ट जलाने से जुड़ा है.मंगलवार की देर शाम नगर निगम की जांच टीम जब मौके पर पहुंची, तो अस्पताल के भीतर जले हुए कचरे के अवशेष पत्तों से ढके मिले.
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कचरा अस्पताल से निकला मेडिकल वेस्ट हो सकता है. जब टीम ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की, तो इसे पुराना वेस्ट बताते हुए बात को टालने की कोशिश की गई.
हालांकि, जब जांच टीम ने मेडिकल वेस्ट के निपटान की वास्तविक व्यवस्था दिखाने को कहा, तो अस्पताल प्रबंधन ने एक सीमेंट से बने गड्ढे को सेफ्टी टैंक को प्रस्तुत किया. जांच के दौरान जब टीम ने मेडिकल वेस्ट निपटारे से संबंधित प्रमाण पत्र मांगा, तो अस्पताल प्रबंधन ने नगर निगम का NOC प्रस्तुत किया जो कि मेडिकल वेस्ट के संदर्भ में मान्य दस्तावेज नहीं है. इस पर टीम ने स्पष्ट किया कि मेडिकल वेस्ट के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (CSPCB) से पंजीयन अनिवार्य होता है.