दुर्ग। जिले के भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 36 टाटा लाइन क्षेत्र में पीलिया के दो मरीज मिले है। मलेरिया विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद इसकी पुष्टि की है। वहीं, पीलिया से एक की मौत की अफवाह को विभाग ने खारिज किया है। विभाग के अधिकारी सीपी बंजारे ने बताया कि क्षेत्र में बीएसपी और नगर निगम की जल आपूर्ति लाइनों के सीवरेज से मिक्स होने के कारण जल प्रदूषण की स्थिति बनी है, जिससे पीलिया फैलने की आशंका जताई जा रही है।
इस संदर्भ में पीएचई को पानी के सैंपल की जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल गुणवत्ता का परीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। एक व्यक्ति की मौत को लेकर यह अफवाह फैल रही थी कि उसकी मौत पीलिया से हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस दावे को खारिज कर दिया है। मलेरिया अधिकारी के मुताबिक, मृतक को पहले से ही अन्य गंभीर बीमारी थी और उसकी मौत का कारण पीलिया नहीं, बल्कि वही पुरानी बीमारी रही है।