प्राइवेट प्लांट के दो अधिकारी गिरफ्तार, हादसा मामले में कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. चांपा क्षेत्र के प्रकाश इंडस्ट्रीज प्लांट में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में जांजगीर पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले प्लांट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा औद्योगिक निरीक्षक हेल्थ एंड सेफ्टी ने प्लांट में लापरवाही बरतने पर 8 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका है. बता दें कि 12 अप्रैल 2025 को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में काम के दौरान मोल्टन मेटल के फर्नेश से बाहर आने से फ्लोर पर कार्यरत 13 श्रमिक जले थे. इस हादसे में घायल श्रमिकों में मैनेजर सहित 02 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, फर्नेश में 12 अप्रैल को सुबह 6 बजे रॉ मटेरियल की चार्जिंग की गई थी.

सुबह 8 बजे फर्नेश की इलेक्ट्रिकल केबल खराब हो जाने के कारण फर्नेश की हीटींग बाधित हो गई थी. इलेक्ट्रीक केबल की खराबी को सुधारने के बाद दोपहर 3:30 बजे फर्नेश को दोबारा चालू किया गया था. फर्नेश की हीटींग बाधित रहने के कारण फर्नेश की ऊपरी सतह पर मोल्टन मेटल व स्लैग जम चुका था. दोबारा फर्नेश में हीटींग चालू करने पर फर्नेश की ऊपरी सतह पर जमे हुए मोल्टन मेटल व स्लैग को तोड़ने के लिए कार्यरत श्रमिकों द्वारा लोहे की बारी से पोकिंग किया जा रहा था. इस दौरान फर्नेश के अन्दर से गर्म मेटल व गर्म गैस तेजी से बाहर की ओर आई, जिसकी चपेट में आने से श्रमिक जल गए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *