रायपुर। विधायक भावना बोहरा ने कांवड़ यात्रा के दौरान उफान नाला पार की। उन्होंने आगे जानकारी साझा करते हुए लिखा, कांवड़ यात्रा तीसरा दिन : माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर…….. आज कांवड़ यात्रा के तीसरे दिन वन ग्राम महमाई में उफनते नदी की पूजा-अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की और गौरकांपा तक की यात्रा हेतु उत्साहित मन और बोल बम के जयघोष के साथ प्रस्थान किया।
छत्तीसगढ़ वासियों की सुख-शांति और प्रदेश की समृद्धि की यह यात्रा सनातन संस्कृति, संस्कार और ‘शिवजी’ की अनंत आस्था की अद्भुत परंपरा का प्रतीक है।