बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस के चिन्नगंजाम स्टेशन में ठहराव की सुविधा का विस्तार 

रायपुर – यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के चिन्नगंजाम स्टेशन में 02 अगस्त 2025 तक प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी | यात्रियों को दी गई इस सुविधा में निरंतरता बनाए रखने हेतु इस गाड़ी के उपरोक्त स्टेशन में ठहराव की सुविधा का विस्तार किया गया है। अब गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का चिन्नगंजाम स्टेशन में ठहराव की सुविधा 05 अगस्त 2025 से आगामी 06 माह तक जारी रहेगी |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *