गजरथ ने 29 स्कूलों में पहुंचकर 4 हजार से अधिक विद्यार्थियों को हाथी की गतिविधियों की दी जानकारी

जशपुरनगर, जशपुर वनमण्डल के गजरथ ने अब तक फरसाबहार विकासखण्ड क्षेत्र के 29 स्कूलों में पहुंचकर लगभग 4059 छात्र-छात्राओं को हाथी के व्यवहार एवं गतिविधियों की जानकारी दी है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गजरथ यात्रा निरंतर जारी है, विगत दिवस 21 जुलाई को गज रथ फरसाबहार विकासखण्ड के स्कूलों में पहुंचकर कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्रों को जागरूक किया है।

विदित हो कि 21 जून 2025 को जशपुर वनमण्डल के गज रथ यात्रा 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया है। गज रथ यात्रा हाथी प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर दौरा कर हाथी के व्यवहार एवं गतिविधि के संबंध में विशेष रूप से हाथी प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्र-छात्राअें को जानकारी देकर जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *