सेल्फी लेते समय 50 फीट गहरी खाई में गिरा 18 वर्षीय युवक, दर्दनाक मौत

उमरिया जिले के घुंघूटी गांव के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बड़ी तुम्मी नामक अघोषित पर्यटन स्थल एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना है। शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव निवासी लाखन सिंह का पुत्र रावेंद्र सिंह (18) शनिवार को सेल्फी लेते समय 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, लाखन सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बड़ी तुम्मी पहुंचा था। यह इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरने के कारण स्थानीय युवाओं और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। झरने के पास फिसलन भरी चट्टानों पर चलते हुए जैसे ही लाखन कन्याई टोला झरने के पास पहुंचा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे खाई में गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही मंगथर चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर में उसका शव खाई की तलहटी में बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी ने बताया कि सेल्फी लेते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *