तिल्दा नेवरा, तिल्दा ब्लॉंक के ग्राम सिरर्वे में दिनाँक 25 नवबंर कल गुरुवार को ग्राम पंचायत के सरपंच विद्या अनिल वर्मा के द्वारा गांव में नाली ,चबूतरा निर्माण, एवम गुरू घासीदास बाबा के चबूतरा निर्माण सौंदयीकरण ,जैसे विकास कार्यो का पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा घरती माता की विधिव्रत पूर्जा अर्चना कर श्री फल तोड़कर भूर्मि पूजन का कार्य सम्पन्न किया गया।
उसके उपंरात मितानिन दिवस के अवसर पर गांव के मितानिनों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम कर पुष्प गुच्छ देकर श्रीफल भेट कर साल और साड़ी से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सरपंच विद्या अनिल वर्मा ने अपने उद्धबोधन में कंहा की मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण होता है।उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देख रेख करना अस्पताल ले जाना जच्चा ,बच्चा,को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव कुसुम लता वर्मा, उपसरपंच सादबाई बेरंवासी, पंचगण बलराम वर्मा, कृष्ण कुमार धीरहे ,पोषण लाल धीवर, एवन धीरहे, रेवती धीवर, त्रिवेणी यादव,अहिल्या पोर्ते,लक्ष्मी बंजारे,एवंम गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिती थी।