राजनांदगांव। जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले 20 दिनों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। हालांकि मृतकों में से सभी पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई।
फिलहाल जिले में दो सक्रिय कोरोना मरीज हैं, लेकिन बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत भर्ती किया जा सके। इसके साथ ही अस्पतालों को सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
=