कुम्हारी रायपुर में आयोजित स्वच्छता हैट्रिक महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगर पालिका परिषद कुम्हारी को गोधन न्याय योजना अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन व प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान कुम्हारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी जीतेंद्र कुशवाहा, कार्यपालन अभियंता हरिकिशन बावरिया एवं गौरव केसरवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों ग्रहण किया।