नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के हाथों नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने प्राप्त किया सम्मान
सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले की नगर पंचायत बाराद्वार ने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में रेटिंग हासिल की है, तथा राजधानी रायपुर के होटल बेबीलोन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के हाथों नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने स्वच्छता रेटिंग पर सम्मान प्राप्त किया तथा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दंपति ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज बाराद्वार शहर के सभी नागरिकों एवं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा स्वच्छता कर्मचारियों के सहयोग से भी यह संभव हो सका है, एवं आने वाले दिनों में नगर पंचायत बाराद्वार स्वच्छता की दिशा में पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर सकेगा, इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी ने कहा कि आज बाराद्वार शहर के प्रत्येक वार्डों में सुबह से लेकर देर शाम तक स्वच्छता दीदीया एवं नगर पंचायत के कर्मचारी स्वच्छता को लेकर अपनी विशेष भूमिका निभाते हैं, तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से भी शहर में स्वच्छता की एक नई क्रांति देखने को मिल रही है,तथा प्रतिदिन लोग सुबह अपने घरों का कचरा एक स्थान से स्वच्छता दीदियों को देते हैं, तथा इस संग्रहित कचरा को नगर पंचायत के स्थाई सेंटर में ले जाकर इसे अलग अलग छांटा जाता है, इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने भी कहा कि नगर पंचायत के इस कार्य में सभी पार्षद एवं एल्डरमैन भी अपना बखूबी योगदान दे रहे हैं जिससे यह सभी संभव हो सका है वहीं नगर पंचायत बाराद्वार को मिले स्वच्छता के क्षेत्र में इस सम्मान पर शहरवासियों ने भी नगर पंचायत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं